दिल दहला देने वाली घटना: ''बोर हो गया था इसलिए मार डाला'', बेटे ने की 80 साल की मां की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने महज "बोरियत" का हवाला देकर अपनी 80 वर्षीय मां की निर्मम हत्या कर दी। यह भयावह वारदात नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके में मंगलवार रात हुई। आरोपी, 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल का गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

खुद थाने पहुंचा आरोपी, बोला- "मुझे गिरफ्तार करो"
हत्या के बाद आरोपी अरविंद खुद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा और अधिकारियों से चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा, "मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।" अरविंद के इस बयान ने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

पुलिस को घर में मिला यशोदाबाई का शव
आरोपी की बात सुनकर पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और उसके घर की तलाशी ली। शिवाजीनगर स्थित घर पहुंचने पर पुलिस को यशोदाबाई का शव मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नासिक रोड पुलिस स्टेशन में अरविंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी की मानसिक स्थिति पर सवाल
प्रारंभिक जांच में पता चला कि अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी उसकी बिगड़ती मानसिक स्थिति के कारण कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल
इस भयावह घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि अरविंद और उसकी मां के बीच कोई बड़ा विवाद होने की जानकारी नहीं थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या के पीछे कोई अन्य कारण था या यह पूरी तरह से आरोपी की मानसिक स्थिति का परिणाम है। नासिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह पुलिस से संपर्क करे। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं पर सवाल खड़े किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News