अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी.. अचानक हिलने-डुलने और खांसने लगा, रिश्तेदारों के उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नासिक से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक जिसे 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया गया था, अचानक अपनी मुरझाई हुई चेतना वापस पाने जैसा संकेत देने लगा। यह मामला उस समय सामने आया जब युवक के परिवार वाले उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे और तभी उसने हिलने-डुलने और खांसने जैसे लक्षण दिखाए।
त्र्यंबकेश्वर तालुका के रहने वाले 19 वर्षीय भाऊ लचके को कुछ दिन पहले एक गंभीर सड़क दुर्घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित किया था, जिसके बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया था। लेकिन जब वह अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्त थे, तभी लचके में कुछ जीवन के संकेत देखने को मिले।
परिवार के सदस्य गंगाराम शिंदे के अनुसार, युवक ने अचानक हिलना-डुलना और खांसी जैसी गतिविधियां शुरू कर दीं। उन्हें तुरंत नासिक के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जीवन रक्षक उपकरणों से जोड़ा गया है।
वहीं, जिस निजी अस्पताल में भाऊ लचके का इलाज चल रहा था, उसने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी उसे मृत घोषित नहीं किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, परिवार वाले चिकित्सा शब्दों को समझने में भ्रमित हो गए थे, जिसके कारण यह गलतफहमी हुई।