अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर आई खुशखबरी ! सिर्फ 720 घंटे और…

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:34 PM (IST)

Washington: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स  और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी तय समय से पहले हो सकती है। नासा के मुताबिक,  मार्च के मध्य तक उन्हें अंतरिक्ष से वापस लाया जाएगा, जो पहले अप्रैल तक टलने  की संभावना थी। इसके लिए स्पेसएक्स  नए कैप्सूल का उपयोग करेगा, जिससे उनकी वापसी दो हफ्ते पहले संभव हो पाएगी। नासा ने पहले तय किया था कि बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल से विलियम्स और विल्मोर को वापस लाया जाएगा। लेकिन इस कैप्सूल में तकनीकी समस्याएं आईं, जिससे इसे खाली लौटाने का फैसला लिया गया। इसके बाद नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए  स्पेसएक्स  को जिम्मेदारी सौंप दी।  


यह भी पढ़ेंः-टेक टाइकून या US का नया मालिकः अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण बढ़ा रहे एलन मस्क ! देशवासियों की टेंशन बढ़ी
 

स्पेसएक्स ने इस मिशन के लिए एक नए कैप्सूल  की योजना बनाई थी, लेकिन उसकी अतिरिक्त तैयारियों के कारण देरी हो रही थी। इसलिए, नासा ने फैसला किया कि एक पुराने कैप्सूल  का उपयोग किया जाएगा, जिसे पहले एक निजी मिशन  के लिए तय किया गया था। अब इस बदलाव से 12 मार्च को प्रक्षेपण होगा और 720 घंटे के भीतर विलियम्स और विल्मोर घर लौट आएंगे।


यह भी पढ़ेंः-VIDEO: ब्रिटेन में शराबी ने भारतवंशी महिला को ट्रेन में दी नस्लीय गालियां, भारत के बारे में कही आपत्तिजनक बातें

 

इस कैप्सूल का उपयोग पहले  पोलैंड, हंगरी और भारत के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए किया जाना था। लेकिन अब इसे विलियम्स और विल्मोर की  वापसी के लिए प्राथमिकता  दी गई है, जबकि निजी अंतरिक्ष यात्रा को  बाद में पुनर्निर्धारित  किया जाएगा।   नासा की योजना है कि पहले एक  नया दल अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाए जिसमें  दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री  शामिल होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News