नासा ने रचा इतिहास, धरती जैसे 7 ग्रहों का पता चला

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 11:15 AM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा ने इतिहास रचते हुए नए सौरमंडल के अस्तित्व का पता लगाया है। नासा ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में तारों के इर्द-गिर्द धरती के आकार के 7 नए ग्रह मिले हैं। नासा  ने इसको नया रिकॉर्ड बताया है। इस अंतरिक्ष एजैंसी ने अपनी प्रैस रिलीज में कहा कि स्पिट्जर स्पेस टैलीस्कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्वी जितने बड़े हैं और ‘आवासीय जोन’ के दायरे में आते हैं।

रहने लायक हो सकते हैं तीन ग्रह
नासा के मुताबिक इनमें से तीन ग्रह रहने लायक हो सकते हैं। जिस तारे के इर्द-गिर्द ये ग्रह चक्कर लगा रहे हैं उसका नाम ट्रापिस्ट-1 है। यह तारा पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर है। नासा की खोज संबंधी यह नया शोध प्रतिष्ठित जर्नल नेचर में प्रकाशित हुआ है। इसमें पहले भी इससे संबंधित रिसर्च प्रकाशित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News