वाजपेयी के साथ PM मोदी ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी पर लिए ऐतिहासिक फैसले के बाद बच्चे-बच्चे की जुबान पर पीएम नरेंंद्र मोदी का नाम है। ऐसे में अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

यह वीडियो उस समय का है जब वाजपेयी देश के पीएम होते थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी भंगड़ा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस खुशी में मोदी इस तरह खुल कर नाच रहे हैं। मौका था किसी चुनाव में जीत का। चुनाव में जीत वैसे भी जश्न का कारण होती है। इस मौके पर मोदी जिस अंदाज में नाच रहे हैं उसे देख कर लगता है जैसे कोई साधारण कार्यकर्ता बड़े नेता का निकटकता पाकर निहाल हो गया हो। अगल -बगल के लोग उन्हे देख कर खुश हो रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News