PM ‘मोदी को अज्ञात खतरा’, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:02 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को उस समय झटका लगा था जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश से जुड़े पत्र पुलिस के हाथ लगे थे। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया था। अब प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने नए नियम बनाए हैं। मंत्रालय ने अपने सर्कुलर में ‘मोदी को अज्ञात खतरे’ का हवाला देते हुए कहा है कि किसी को भी यहां तक कि मंत्रियों एवं अधिकारियों को भी उनकी विशेष सुरक्षा घेरे की इजाजत के बगैर उनके करीब पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। 
PunjabKesari
किसी को भी पीएम के ज्यादा नजदीक जाने की इजाजत नहीं
जानकारी मुताबिक प्रधानमंत्री को रोड शो से यथासंभव दूरी बनाकर रखने को कहा गया है क्योंकि इसके रास्ते पहले से निर्धारित होते हैं और हमले का खतरा ज्यादा होता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि किसी को भी पीएम के ज्यादा नजदीक जाने की इजाजत नहीं है। यदि कोई मंत्री पीएम के पास जाना चाहता है तो स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) उसकी तलाशी ले सकती है। क्लीयरेंस देने बाद ही उन्हें मोदी से मिलने की इजाजत मिल सकती है। 
PunjabKesari
रोड शो कम करने की सलाह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो के कार्यक्रम कम करने की सलाह दी है। खासकर छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में आने वाले चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके पहले राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी और वही प्रचार की कमान संभालेंगे।
PunjabKesari
राजनाथ ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि इससे पहले मोदी की जान को खतरे के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए थे। राजनाथ सिंह ने सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कहा था। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के सभी जरूरी उपाय करे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News