प्रणब मुखर्जी को पीढियां याद रखेंगी: मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते हुए मंगलवार को कहा कि देश के विकास की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें पीढिय़ां याद रखेंगी। भारत रत्न मुखर्जी को उनके सरकारी निवास 10, राजाजी मार्ग जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, प्रणब मुखर्जी को मैंने श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश के विकास की दिशा में उनके प्रयासों के लिए उन्हें पीढिय़ां याद रखेंगी।

PunjabKesari


मुखर्जी का सोमवार की शाम सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उन्हें गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। उन्होंने इंदिरा गांधी, पी वी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह जैसे प्रधान मंत्रियों के साथ काम किया। पश्चिम बंगाल में जन्में इस राजनीतिज्ञ को चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया कहा जाता था और हर कोई उनकी याददाश्त क्षमता, तीक्ष्ण बुद्धि और मुद्दों की गहरी समझ का मुरीद था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News