New Vande Bharat Trains: इन शहरों में दौड़ेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी - देखें रूट्स
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 12:19 PM (IST)

बेंगलुरु: भारत की रेल यातायात प्रणाली में आज एक नया अध्याय जुड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से एक साथ तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया। इस विशेष मौके पर उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ देश के भविष्य, रेल सफर के अनुभव और तकनीकी विकास को लेकर रोचक संवाद किया।
तीन मार्गों पर शुरू हुईं वंदे भारत ट्रेनें:
नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन निम्नलिखित रूट्स पर किया जाएगा:
-बेंगलुरु से बेलगावी
-अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
-नागपुर (अजनी) से पुणे
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कोचों में विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह पहल भारतीय रेलवे को आधुनिकता की दिशा में और सशक्त करेगी।
#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi interacts with children after flagging off 3 Vande Bharat Express trains at KSR Railway Station in Bengaluru
— ANI (@ANI) August 10, 2025
It includes trains from Bengaluru to Belagavi, Amritsar to Sri Mata Vaishno Devi Katra and Nagpur (Ajni) to Pune.… pic.twitter.com/o8mDPBoguw
बच्चों के साथ पीएम मोदी की आत्मीय बातचीत:
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से संवाद करते हुए उनके अनुभवों को जाना। बच्चों ने वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार, सुंदर डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा सफर उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। पीएम मोदी ने उनसे देश के भविष्य, शिक्षा और उनके सपनों के बारे में भी सवाल किए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी बातें साझा कीं।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, “वंदे भारत ट्रेनें न सिर्फ तकनीकी प्रगति की मिसाल हैं, बल्कि ये भारत की युवा पीढ़ी को भी यह दिखाती हैं कि देश कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज इन ट्रेनों में सफर कर रहे ये बच्चे ही कल के भारत निर्माणकर्ता हैं।”
यात्रियों के लिए नई शुरुआत:
वंदे भारत ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत है इनकी रफ्तार, सफाई, ऑटोमैटिक दरवाजे, ऑन-बोर्ड वाई-फाई सुविधा, आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और यात्रियों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया इंटीरियर। ये ट्रेनें पूर्णतः ‘मेक इन इंडिया’ के तहत विकसित की गई हैं, जिससे भारत की आत्मनिर्भरता को बल मिलता है।