इस नंबर पर दें एक मिस कॉल और सुनें पीएम मोदी की ‘मन की बात’
punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2016 - 07:31 PM (IST)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर ‘मन की बात’ के श्रोताओं को उपहार देते हुए आज कहा कि इस कार्यक्रम को अब मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां उपभोक्ता मोबाइल फोन पर मिस कॉल देकर इसे सुन सकते हैं। मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘‘अब मैं आपको एक नया तोहफा देने जा रहा हूं। आप अपने मोबाइल फोन पर भी मेरे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुन सकते हैं। इस कार्यक्रम को जब चाहें सुन लीजिए।’’
उन्होंने कहा कि इसके लिए अपने मोबाइल फोन से 8190881908 पर मिस कॉल करें, उसके बाद कभी भी ‘मन की बात’ सुन लीजिए। यह सेवा हिंदी में उपलब्ध है लेकिन जल्द इसे विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
