ट्विटर पर छाया PM मोदी का ये नया हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां गुरुवार को लोकसभा में विपक्षी दलों पर संसद न चलने पर जमकर क्लास ली वहीं पीएम मोदी का नया हेयरस्टाइल भी चर्चा में रहा। पीएम मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें जमकर लताड़ा। इसके अलावा नेहरू, राजीव और इंदिरा गांधी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को नसीहत भी दी। इसके बाद से ट्विटर पर #NaMoInSansad ट्रेन्डिंग है। मोदी की नई हेयर स्टाइल की भी जमकर चर्चा है। 
 

ट्विटर पर मोदी के नए हेयरस्टाइल की हुई तारीफ

@Rahul_RamSays- क्या किसी ने नोटिस किया कि पीएम नरेंद्र मोदी नए हेयर स्टाइल में संसद आए थे?

‏@haroonhassan- मोदी की नई हेयर स्टाइल chinna gounder (1992 की एक तमिल मूवी का नाम) जैसी है। 

@ram_nithya- ब्रेकिंग न्यूज। राहुल ने कहा कि मोदी ने बजट के दौरान अपने मंत्रियों से सलाह के बिना हेयर स्टाइल भी बदल ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News