PM मोदी की 84 विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 2 हजार करोड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्ली: साढ़े 4 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सरकार ने करीब 280 मिलियन डॉलर (2 हजार करोड़ रुपए) का खर्च किया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने संसद में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान मोदी ने करीब 84 बार विदेश यात्राएं कीं। हालांकि विपक्ष शुरू से मोदी के विदेशी दौरे की आलोचना करता रहा।

PunjabKesari

इन पर हुआ सबसे ज्यादा खर्च
जितनी बार भी प्रधानमंत्री ने विदेश यात्रा की, उनमें सबसे ज्यादा खर्च एयर इंडिया वन के रख-रखाव और सुरक्षित हॉटलाइन को स्थापित करने में हुआ है। इसके अलावा जो पैसा खर्च किया गया उसमें अन्य सभी खर्चे शामिल हैं, जिनके बारे में सुरक्षा कारणों से नहीं बताया जा सकता है। 

PunjabKesari

2014 में जापान से शुरू हुआ था विदेशी दौरा
गौरतलब है कि मई 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी का जापान से विदेशी दौरा शुरू हुआ था। जापान में उन्होंने सबसे पहले पी.एम. शिंजो अबे से मुलाकात की थी। वो कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अबे से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी कई बार मुलाकात की। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News