चीन से करेंगे PM मोदी अपनी दूसरी inning की शुरुआत

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सवार भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनावों में न केवल ऐतिहासिक जीत हासिल की है बल्कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी अपनी स्थिति मजबूत कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी है।  भाजपा (300 से अधिक सीटें) की जबरदस्त जीत के आगे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कहीं टिक नहीं पाई है और वह 51 सीटों पर सिमट कर रह गई है जिसके चलते पिछली बार की तरह वह इस बार भी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने से चूक गई। बताया जा रहा है कि अपना दूसरा कार्यकाल शुरु करते ही प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ 14 से 15 जून के बीच शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे।

जिनपिंग समेत विश्व के कई प्रमुख नेताओं ने मोदी को दी बधाई 
इससे पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश और भूटान के साथ चीन, जापान, रूस, इजरायल, पुर्तगाल और मालदीव समेत विश्व के तमाम देशों के नेताओं नेे भारतीय जनता पाटर (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रचंड बहुमत की ओर बढऩे पर मोदी को फोन करके बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिनपिंग ने कहा कि आपके (मोदी) नेतृत्व में भारत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 17वीं लोकसभा चुनाव जीतने के अवसर पर, मैं आपको हार्दिक बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर भारतीय नेता के साथ काम करने को तैयार हैं।  शी ने कहा कि वह चीन-भारत संबंध को बहुत महत्व देते हैं और इसे नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News