ट्विटर पर कायम पीएम मोदी की बादशाहत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर देश के किसी भी राजनेता से ज्यादा सक्रिय रहे हैं। पीएम मोदी मौजूदा दौर में भारत के सबसे लोकप्रिय नेता तो हैं ही पर अब वो ट्विटर पर सबसे ज्यदा फॉलो किए जाने वाले भारतीय भी बन गए हैं।  इस साल ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

ट्विटर के अनुसार, पिछले एक साल में जीएसटी, मन की बात, राष्ट्रपति चुनाव और नोटबंदी के एक साल जैसे हैशटैग चलने के बावजूद पीएम को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसका मतलब ये हुआ कि 37.5 करोड़ लोग पीएम मोदी को फॉलो करते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने टॉप टेन ट्विटर सेलेब्स में जगह बनाई, लेकिन इस साल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और संगीतकार ए आर रहमान इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ट्विटर इंडिया के कंट्री डायरेक्टर तरणजीत सिंह ने कहा, पीएम मोदी अभी भी नंबर वन पर बरकरार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News