‘नीच’ टिप्पणी पर बोले नकवी- कांग्रेस नेताओं को इस तरह की भाषा किसने सिखाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 07:36 PM (IST)

रामपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर की ‘‘नीच’’ टिप्पणी की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि कांग्रेस कुल्हाड़ी और छेनी लेकर उस वृक्ष की जड़ों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है जिसे उसके पूर्वजों ने सींचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने और विकास की राह में बाधा उत्पन्न करने में व्यस्त है। नकवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जब विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है तो मणिशंकर अय्यर जैसे तत्वों को आगे कर विकास विरोधी अराजकता पैदा कर रहे हैं।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस का असली चेहरा होगा उजागर
प्रधानमंत्री को ‘‘नीच आदमी’’ कहने के लिए कांग्रेस ने अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। संसदीय मामलों के मंत्री ने कांग्रेस से यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा कि उनके नेताओं को इस तरह की गाली-गलौच की भाषा किसने सिखाई। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को गुजरात चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ही ‘‘कांग्रेस का असली चेहरा’’ उजागर होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजग सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केंद्र सरकार की नौकरियां पांच फीसदी से बढ़कर 9.5 फीसदी हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News