राहुल के तंज पर नकवी का दावा: सोनिया ने कारगिल युद्ध के दौरान की थी अशोभनीय टिप्पणी

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 10:48 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के ‘‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’’ तंज को लेकर उनकी आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी मां सोनिया गांधी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान 'अशोभनीय' टिप्पणी की थी। 
PunjabKesari
नकवी ने कहा कि कांग्रेस के नेता या तो ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठा रहे हैं या राफेल सौदे को लेकर हो - हल्ला कर रहे हैं। नकवी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान जब सशस्त्र बल करगिल में युद्ध कर रहे थे, तब सोनिया गांधी ने अशोभनीय टिप्पणी की थी...यह उनकी परंपरा है। अब, जब जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है तब कांग्रेस को कष्ट हो रहा है।’’ 

इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।’’ 
PunjabKesari
विश्वकप क्रिकेट में 16 जून को पाकिस्तान के साथ मैच का भारत के बहिष्कार करने या ना करने के सवाल के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी की भी नकवी ने आलोचना की। नकवी ने कहा, ‘‘जो देश आतंकवाद का समर्थन कर रहा है उसके साथ क्रिकेट संबंध कैसे हो सकते हैं।’’ थरूर ने कहा कि सरकार ने पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय शोक तक नहीं घोषित किया। 
PunjabKesari
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News