भारत सरकार एक बार फिर एक्शन में, इन 6 फर्जी पासपोर्ट वेबसाइटों के नाम किए जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने एक बड़ा एकश्न लिया है, जिसमें उन्होंने फर्जी वेबसाइट और ऐप्स के बारे में चेतावनी जारी की है। कृप्या ध्यान दें कि यह सलाई नई नहीं है। जब आप वेबसाइट www.passportindia.gov.in खोलते है तो यह फेक साइट तुरंत फ्लैश हो जाती है। कई पासपोर्ट आवेदक इन धोखाधड़ी वालो वेबसाइटों का शिकार हो रहे है।

आपको बत्ता दें कि ये वेबसाइटें ऐप्स ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और कई सारी सर्विसेज देती है। सरकार ने सलाह दी है कि पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है, इसलिए इन सेवाओं के लिए किसी अन्य वेबसाइट से धोखा खाने से बचे। वेबसाइट के अलावा, आवेदक आधिकारिक मोबाइल ऐप पासपोर्ट सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं।

फर्जी वेबसाइटों कि लिस्ट

  1. www.indiapassport.org
  2. www.online-passportindi.com
  3. www.passportindiaportal.in
  4. www.passport-india.in
  5. www.passport-seva.in
  6. www.applypassport.org

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News