हवाई यात्रियों को राहतः उत्तरी भारत के 32 हवाई अड्डों पर फिर से शुरू हुई सेवाएं, एयरस्पेस प्रतिबंध हटाए गए

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:43 PM (IST)

International Desk: उत्तर भारत के 32 प्रमुख हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन  शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)  ने आज सुबह घोषणा की कि  यात्रियों को 32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखने की अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन अब यह सभी हवाई अड्डे तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान सेवाओं के लिए उपलब्ध हैं।" यह बंदी भारत द्वारा आतंक रोधी अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर में किए गए एयर स्ट्राइक्स के बाद लागू की गई थी। 

 

PunjabKesari
 
खोले गए प्रमुख एयरपोर्ट्स की सूची 

  •  पंजाब : अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला
  •  राजस्थान : जयसलमेर, बीकानेर, जोधपुर
  •  जम्मू-कश्मीर : जम्मू, लेह
  •  हिमाचल प्रदेश : शिमला
  •  हरियाणा : सिरसा, अंबाला
  •  चंडीगढ़, पोरबंदर (गुजरात) समेत कुल  32 एयरपोर्ट्स 

 

यात्री क्या करें?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने टिकट की स्थिति और फ्लाइट शेड्यूल के लिए संबंधित एयरलाइंस से सीधी जानकारी लें और उनकी वेबसाइट को नियमित रूप से जांचते रहें।

 

 हवाई किराये पर असर
विशेषज्ञों के अनुसार, जब ये 32 एयरपोर्ट बंद थे, तब दिल्ली से जुड़ी उड़ानों में भारी मांग के कारण किराए में बढ़ोतरी हुई थी। अब जैसे-जैसे उड़ानें दोबारा शुरू होंगी, किराए में धीरे-धीरे सामान्यीकरण आ सकता है।

 

इससे पहले  केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को कहा था  कि उत्तर भारत के 32 प्रमुख हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिलहाल शुरू नहीं किया जाएगा। यह निर्णय हालिया संघर्षविराम उल्लंघनों और सीमा क्षेत्रों में अस्थिर सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News