आतंक के बारूद पर पनपते प्रेम के रिश्ते: घाटी में पंडितों संग मिल मुस्लिम बना रहे मंदिर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:02 PM (IST)

श्रीनगर:  घाटी में बारूद, आतंकवाद, गोलीबारी और दहशत का माहौल ही नहीं है, बल्कि कश्मीर घाटी स्वर्ग को भी परिभाषित करती है। घाटी के इसी लुप्त होते प्रेम और धार्मिक सौहार्द की झलक एक बार फिर देखने को मिली। आतंकवाद त्रस्त पुलवामा मुस्लिम भाई पंडित भाइयों के साथ मिलकर मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए पैसे भी दान किए हैं। दोनों समुदाय धार्मिक संस्थान का निर्माण मिलजुल कर देश को यह संदश देने में जुटे हैं कि कश्मीर की जो छवि दिखाई जा रही है, घाटी उससे अलग है।


स्थानीय पंडित माखन लाल ने कहा, "मुस्लिम भाइयों ने मंदिर के लिए दान किया। यह मंदिर आतंकवाद के गढ़ त्राल कस्बे के एक गांव हरीपरीगाम में बनाया जा रहा है। मंदिर दशकों पुराना है।इसकी हालत काफी खराब हो गई थी। गंववासियों ने इसके जीर्णोद्वार का जिम्मा उठाया है। एक अन्य ग्रामीण रमेश भट्ट ने कहा, "मुस्लिम भाइयों से बहुत मदद मिल रही है। हमने काम शुरू करने से पहले एक संयुक्त बैठक की थी। यह मंदिर हिंदू-मस्लिम एकता का प्रतीक है।" उन्होंने कहा कि यही सही कश्मीर है। काम में सहभागी फारूक अहमद ने कहा कि हम वर्षों से एक साथ रह रहे हैं। प्रेम से रहते हैं और एकता का संदेश देते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News