Sambhal Waqf Bill Dispute: वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुस्लिम युवक का किया ये हाल, जानकर रुह कांप जाएगी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर चर्चा के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया गया और बड़ी ही बर्बरता से उसे पीटा। आरोपियों ने बुजुर्ग जाहिद सैफी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन्हें कथित तौर पर 'हिंदू हो जाने' का ताना दिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे घटी?
गुरुवार, 03 अप्रैल को संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में यह घटना घटी। जाहिद सैफी रोज की तरह कस्बे की अबूबकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज के बाद बाहर निकले तो वहां वक्फ संशोधन बिल को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन बिल को गलत बताया, जिस पर जाहिद ने अपनी राय रखते हुए बिल का समर्थन किया। उनका कहना था कि यह बिल सही है और इससे वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग होगा। जाहिद सैफी के अनुसार, जैसे ही उन्होंने बिल के समर्थन में बात कही, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और कहा, 'तुम मुसलमान नहीं रहे, तुम हिंदू हो गए हो।' फिर अचानक रिजवान, नौशाद और शोएब समेत कुछ अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान जाहिद सैफी के कान पर धारदार वस्तु से हमला किया गया, जिससे उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हुई। बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया और वह बेहोश हो गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें घायल हालत में थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत एक टीम भेजकर मामले की जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बुजुर्ग का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं ये आटा इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, 20 में से 18 सैंपल फेल
पीड़ित ने बताया हमले का कारण
जाहिद सैफी ने बताया कि हमलावर वक्फ संशोधन बिल को गलत मान रहे थे, जबकि उन्होंने इसे सही बताया था। उन्होंने कहा कि उनके साले साहब बीजेपी में हैं और सोशल मीडिया पर बिल के समर्थन में पोस्ट कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें भी धमकियां मिली थीं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि हमलावरों ने वक्फ बिल पर जाहिद सैफी की राय को लेकर ही हमला किया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
संभल पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।
मामले पर क्या बोले प्रशासन?
सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है और आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस किसी भी हाल में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देगी।