भगवान गणेश की पूजा करने पर कट्टरपंथियों के निशानें पर मुस्लिम महिला, फतवा जारी करने की मिली धमकी
punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक ओर जहां देश में गणेश जन्मोत्सव की धूम तो वहीं यूपी में गणेश पूजा का लेकर विवाद शूरु हो गया है। यूपी के अलीगढ़ में रूबी आसिफ खान नाम की एक मुस्लिम महिला हिंदू देवता गणेश की पूजा करने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। महिला और उसके परिवार के खिलाफ फतवा जारी किए जाने की धमकी मिल रही है। यह फतवा मोबाइल सर्विस देवबंद के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी की ओर से एक वीडियो की जरिए जारी किया गया है।
मौलाना ने वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी
मुफ्ती अरशद फारुकी ने वीडियो में कहा कि हिंदुओं के यहां गणेश एक बड़े देवता हैं जो अक्ल और इल्म का खजाना माने जाते हैं। शादी ब्याह की रुकावट को दूर करने के लिए उनकी पूजा की जाती है। जहां तक इस्लाम का मसला है तो इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है। उन्होंने कहा कि जो इसका पाबंद है वह मुस्लिम है। यह दो टूक फैसला और दो टूक बात है। जो भी इसकी खिलाफी करता है तो वह अपने मजहब की खिलाफी करता है। वही हुकुम जारी होगा जो हुकुम इस्लाम और मजहब की खिलाफी करने पर होता है। यह दो बातें बिल्कुल साफ हैं।
पहले भी जारी हो चुके हैं मेरे खिलाफ फतवे: रूबी खान
अपने और परिवार के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद रूबी ने कहा कि मैं हमेशा से ही हिंदू देवी देवताओं की पूजा करती आई हूं। मैंने घर में सात दिन के लिए गणेशजी को स्थापित किया है। जो इस तरह की बातें करतें हैं वह जेहादी लोग हैं। उन्होंने कहा कि जो भेदभाव करना चाहते हैं, वे खुद मुसलमान नहीं है। फतवा जारी करते हैं लेकन यह नहीं जानते कि क्या सही है और क्या गलत है। मेरे खिलाफ पहले भी कई फतवे जारी हो चुके हैं। इन लोगों ने इस्लाम से खारिज करने के पोस्टर भी लगवाए लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं सिर्फ यही चाहती हूं हिंदू मुस्लिम एकता बरकरार रहे। पार्टी से जुड़ी यह महिला पहले भी भगवान श्री राम और अन्य देवी देवताओं की मूर्ति अपने घर में रख चुकी है और पूजा करती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति