लकड़ी काटने आए मुस्लिम लड़कों की भीड़ ने की पिटाई, एक की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर से एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि लकड़ी काटने आए मुस्लिम युवकों पर भीड़ ने हमला किया। इस हमले में एक की मौत दो घायल हो गए है। इन घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आपको बत्ता दें कि मॉबलीचिंग का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ये मामला राजस्थान के अलवर का है, जहां फॉरेस्टकर्मियों की गाड़ी में 8-10 से अधिक लोग आए थे। उन्होंने जेसीबी लगाकर रोका और मारपीट शुरु कर दी, इस हमले में एक युवक की मौत, दो घायल हो गए है। मामला अलवर के हरसोरा थाने में दर्ज किया गया है।

पीड़ित ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक तैय्यब खान ने बताया कि 17 अगस्तत को मेरे बेटे वसीम ने ग्राम रामपुर (बानसूर) से लकड़ी खरीदी थी जिनको भरने शाम को गया था। मुझे उसके साथी आमिष ने बताया कि हम शाम करीब 10 बजे लकड़ी भर रहे थे। हमे सूचना मिली की बन विभागा वाले आ रहे हैं. इसके बाद हम गाड़ी लेकर अपने घर के अपने घर के लिए चल दिए. हमारे पीछे वन विभाग की गाड़ी जीप RJ 14 UD 1935 आ रही थी।

FIR में आगे लिखा गया है कि कुछ दूर आगे JCB ने रास्ता रोक रखा था। फिर हमने गाड़ी रोकी और जेसीबी से 3-4 लोग उतरे और वन विभाग की गाड़ी में 7-8 लोगों ने उतरकर हम पर तेजधार हथियारों से वार कर दिया। इन लोगों की भीड़ ने की छाती में धारदार हथियार डाल कर मार दिया और हमारे साथ भी मारपीट करते रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News