मुशर्रफ ने कहा: जेईएम प्रमुख मसूद अजहर है ‘आतंकवादी’

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने मसूद अजहर को ‘आतंकवादी’ करार देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में कई बम धमाकों में शामिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल मुशर्रफ ने एक भारतीय चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान के विभिन्न बम धमाकों में शामिल रहा है। हालांकि उन्होंने चीन द्वारा मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित न करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 

उन्होंने कहा, चीन क्यों नहीं उसके खिलाफ कोई कदम उठा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनमें आक्रामकता की कमी है। जनरल मुशर्रफ ने कश्मीर घाटी में मारे गये हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को ‘युवा नेता’ करार दिया है। उन्होंने कहा, मैं सेना में रह चुका हूं और मैं अच्छे से समझता हूं कि किसे नेता कहा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News