Delhi Crime: रोडरेज में हत्या, पति के साथ बाइक पर सवार महिला को स्कूटी सवार ने मारी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां सड़क पर झगड़े के दौरान एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सिमरनजीत कौर के रूप में हुई है।

बता दें कि, सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह के साथ बुलेट बाइक से बैंक जा रही थी। जब वे गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे, तो एक स्कूटी सवार उनकी बाइक से टकराने लगा। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान स्कूटी सवार युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली हीरा सिंह को मारने के इरादे से चलाई गई थी, लेकिन वह सिमरनजीत कौर को लगी और उसकी मौत हो गई।
 

दिल्ली पुलिस का बयान 
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ बुलेट बाइक पर मौजपुर की ओर जा रहा था। गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक एक स्कूटी से टकरा गई, जिससे उनकी बहस हो गई। इस दौरान, स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति ने फ्लाईओवर से करीब 30-35 फीट की दूरी पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में, गर्दन के पास लगी। हीरा सिंह अपनी पत्नी को जीटीबी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी- पुलिस 
अब पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की आगे की जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News