लिव इन रिलेशनशिप का दर्दनाक End: महिला को पानी में डुबोया, शव सूटकेस में भरा फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक और लिव-इन-पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना नौ अगस्त से 12 अगस्त के बीच हुई और 28 वर्षीय महिला का शव अभी तक नहीं मिला है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को पहले पानी में डुबोया और फिर तड़पा-तड़पा कर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर गुजरात के वलसाड में एक खाड़ी में जाकर फेंक दिया। इस हत्या में आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान मनोहर शुक्ला के रूप में हुई है जो मुंबई में कॉस्ट्यूम डिजाइनर है। वह पांच साल से मेकअप आर्टिस्ट नैना महत के साथ रिलेशनशिप में था। जांच में पता चला कि नैना, मनोहर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने 14 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें संदेह है कि आरोपी ने महिला के शव को गुजरात के वापी शहर में ठिकाने लगा दिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला की ओर से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराए जाने की वजह से आरोपी गुस्से में था। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। 

अधिकारी ने कहा, महिला ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए व्यक्ति ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत के बाद नायगांव पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस सीमा के एक अन्य पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News