दोस्त ने घर से बाहर चाउमिन खाने के लिए बुलाया और फिर कर दिया मर्डर...कक्षा 9वीं का छात्र था वैभव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के संत नगर बुराड़ी से एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस हत्या का जिम्मेदार और कोई नहीं, बल्कि मृतक का ही एक करीबी दोस्त था, जिसने पहले उसे चाउमिन खाने के लिए बुलाया और फिर उसका मर्डर कर दिया इतना ही नहीं दोस्त ने पहले किडनैपिंग की कहानी रच मृतक के माता-पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की, लेकिन अगले दिन ही उसकी लाश पास के झील में मिल गई। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना संत नगर बुराड़ी के मिलन विहार इलाके की गली नंबर 5 की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़का वैभव गर्ग कक्षा 9वीं का छात्र था। 23 मार्च को वैभव के एक दोस्त ने उसे फोन किया और चाउमिन खाने के लिए बुलाया। इसके बाद वैभव लापता हो गया। जब वह रातभर घर नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ढूंढते रहे लेकिन अगले दिन 24 मार्च को वैभव की मां के पास एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि उनका बेटा उनके पास है और इसके बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
15 वर्षीय वैभव गर्ग (किन्नू) की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतक 9th क्लास में पड़ता था। संत नगर बुराड़ी के नजदीक मिलन विहार गली नंबर 5 का निवासी था। पिता का नाम विकास गर्ग और माता का नाम पूनम गर्ग है। करीब 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें से 3 ने जुर्म कबूला है। pic.twitter.com/9l62z0hrBR
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) March 26, 2025
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और छानबीन के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।