विजयपुर में नगर पालिका और पुलिस ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान
punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 05:00 PM (IST)

साम्बा: विजयपुर में आज स्थानीय नगर पालिका ने पुलिस के साथ मिल कर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। त्यौहारों के साथ-साथ विवाहों के सीजन के चलते बाजारों में जुट रही भीड़ के सडक़ पर ट्रैफिक जाम हो रहा है और मार्किट में लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। इसी के मद्देनजर आज थाना प्रभारी सुधीर सढ़ोत्रा और नगरपालिका की टीम ने सोमवार को शहर की रामगढ़ रोड माॢकट, मंदिर वाली गली और अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लोगों की शिकायत थी कि बाजारों में अतिक्रमण के चलते परेशानी आ रही है। मुख्य बाजार के अलावा मंदिर मार्किट मे कुछ दुकानदार द्वारा दुकानों के बाहर सामान सजा दिया जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सडक़ पर गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों और रेहडिय़ों को भी बाजारों से उठा कर थाने भेजा। अभियान के दौरान कुल 46 चालान भी काटे गए। थाना प्रभारी सुधीर सढ़ोत्रा ने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं लोगों ने भी बताया कि अतिक्रमण के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।