मुंबईः वर्ली हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह 72 घंटे बाद गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मारने के मामले में मंगलवार को 24 वर्षीय मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया। शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था, जिसने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। घटना में स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर को मुंबई के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मिहिर के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई और वारदात में शामिल वाहन को वहां से हटाने की भी साजिश रची।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिहिर बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था और उसने कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप को घायल कर दिया। यह घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब दंपति मुंबई के वर्ली इलाके में अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे। पुलिस ने मिहिर को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News