मुंबईः उर्मिला मातोंडकर की राजनीति में फिर से एंट्री, कल शिवसेना में होंगी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। इस बार उर्मिला शिवसेना से अपना सियासी सफर शुरू करेंगे। उर्मिला मातोंडकर सोमवार को शिवसेना में शामिल होंगी। काफी पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल होंगी। शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में है। सरकार ने उर्मिला का नाम पिछले दिनों राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा था। महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार ने राज्यपाल के पास 12 नामों की सूची भेजी थी जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल था। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी गठबंधन वाली सरकार है। तीनों पार्टियों ने चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा गया था।

 

NCP ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का। वहीं शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है। बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का हाथ थामा था। उर्मिला ने कांग्रेस की टिकट पर मुंबई उत्तर से चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पाई और भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार गई। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार फिर वह राजनीति में हाथ आजमा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News