मुंबईः लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोगों ने की समोसा पार्टी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते जहां देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़ना एक चिंता का कारण बन गया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने इस बार लॉकडाउन 4.0 में ज्यादा ढील दी है और लोग इसका गलत फायदा उठाकर खुद तो खतरा उठा रहे हैं लेकिन साथ ही दूसरों की जान को भी जोखिम डाल रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है और यहीं के लोग लापरवाह भी हैं। मुंबई के घाटकोपर स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में लॉकडाउन में ढील मिलते ही समोसा पार्टी का आयोजन किया गया। समोसों के साथ में म्यूजिक और डांस का भी इंतजाम था। सोशल मीडिया में इस समोसा पार्टी की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस हरकत में आई और उसने हाउसिंग सोसायटी में ही रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

गिरफ्तार किए गए दो लोगों में हाउसिंग सोसायटी का चेयरमैन भी है। बताया जा रहा है कि चैयरमैन ने सोसाइटी के रहने वाले एक अन्य शख्स के साथ मिलकर समोसा पार्टी का आयोजन किया था। सोशल मीडिया वीडियो और जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें करीब 30 लोग दिख रहे हैं। इस दौरान न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने ध्यान रखा। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि मंगलवार मुंबई में कोरोना के 1411 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 22,563 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News