मुंबई: बिजली जाने से लिफ्ट में फंसे मीडिया कर्मी और बैंक कर्मचारी...कड़ी मशक्कत के बाद निकले बाहर

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में सोमवार की सुबह अचानक बिजली आपूर्ति ठप होने के दौरान एक मीडिया कर्मी और चार बैंक कर्मचारी, कुछ देर के लिए अपने कार्यालय की लिफ्ट में फंस गए। बाद में किसी प्रकार उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा खोला और बाहर आने में कामयाब हुए। मीडिया में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार, उन्हें 11 बजे के बुलेटिन के लिए कार्यालय पहुंचना था जिसके लिए वह लोअर परेल क्षेत्र में स्थित एक इमारत की लिफ्ट में पौने ग्यारह बजे दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि अचानक से बिजली चली गई और लिफ्ट में उनके साथ दाखिल हुए चार बैंक कर्मचारी भी फंस गए।

 

मीडिया कर्मी के अनुसार लिफ्ट के अंदर मोबाइल काम न करने के कारण वह सहायता के लिए किसी को फोन भी नहीं कर पा रहे थे। बैंक कर्मचारी परेशान होने लगे लेकिन मीडिया कर्मी के उन्हें समझाया। उन्होंने कहा कि हमने मदद के लिए लिफ्ट की घंटी बजाना शुरू कर दिया। पांच-दस मिनट बाद, हम दरवाजा खोलने में कामयाब रहे और बाहर निकल आए। इमारत के सुरक्षाकर्मी भी लिफ्ट तक आ गए थे। उन्होंने कहा कि बाद में बिजली आ गई और लिफ्ट फिर चालू हो गई। मीडिया कर्मी ने लिफ्ट में फंसे होने का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News