15 अगस्त से शुरू हो रही मुंबई लोकल ट्रेन, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग कर सकेंगे सफर

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज हासिल करने वाले 15 अगस्त से मुंबई में लोकल में सफर कर सकते हैं। ठाकरे ने हालांकि कहा कि वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद 14 दिनों का अंतराल जरूरी होगा। भले ही मुख्यमंत्री ने यात्रियों को लोकल ट्रेनों से यात्रा करने का मार्ग प्रशस्त किया, फिर भी, उन्होंने संभावित तीसरी लहर के संभावित जोखिम की चेतावनी दी।

 

ठाकरे ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हम अभी तक दूसरी लहर से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। संभावित तीसरी लहर का भी खतरा है। केंद्र सरकार ने भी इस बारे में बार-बार चेतावनी दी है। हालांकि, आर्थिक चक्र को जारी रखने के लिए, हम सामान्य यात्रियों को स्थानीय रूप से यात्रा करने की अनुमति देने के लिए कुछ मानदंड और प्रतिबंध थोप रहे हैं।

 

जिन यात्रियों के पास स्माटर्फोन है, वे मोबाइल एप के जरिए ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिन यात्रियों के पास स्माटर्फोन नहीं है, वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News