पटरी से उतरी मुंबई लोकल ट्रेन, रेल सेवाएं हुई प्रभावित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसकी वजह से उपरनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हादसे के समय उक्त ट्रेन में यात्री नहीं थे। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर जब लोकल ट्रेन कार शेड में जा रही थी तो क्रॉसिंग प्वॉइंट (जहां ट्रेन एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाती है) पर एक पहिया पटरी से उतर गया। कुछ यात्रियों के अनुसार, इस घटना के कारण ‘स्लो लाइन' पर रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। ‘फास्ट लाइन' पर रेल सेवाएं सुचारू रहीं।
Maharashtra | Derailment of one trolley of empty EMU rake in Mumbai Central car shed yard. Restoration in progress: Western Railway CPRO pic.twitter.com/hG8C6B6doy
— ANI (@ANI) October 4, 2023
एक महिला यात्री ने दावा किया कि वह दादर स्टेशन पर 20 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई ट्रेन नहीं आई और इस बारे में कोई घोषणा भी नहीं की जा रही थी। मुंबई क्षेत्र में एक सप्ताह से भी कम समय में ट्रेन के पटरी से उतरने की कम से कम यह दूसरी घटना है। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिससे पनवेल-वसई रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया था।