मुंबई IT प्रोफेशनल से 1.96 करोड़ की ठगी, ज़हर देकर हत्या की कोशिश

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के एक आईटी पेशेवर से 1.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और उसे जहर देकर मारने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सायन निवासी अजिंक्य अशोक मोहिते के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर देकर नुकसान पहुंचाना), 318 (4) (धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कथित अपराध जुलाई 2022 और फरवरी 2025 के बीच हुआ।

अधिकारी ने बताया कि मोहिते ने ठाणे निवासी 43 वर्षीय पीड़ित से मित्रता की और कथित तौर पर उसे रत्नागिरि के चिपलुन में जमीन में निवेश करने के लिए राजी किया। उन्होंने कहा, ‘‘मोहिते ने पीड़ित से 92.7 लाख रुपये लिए। उसने भावनात्मक रूप से भी उसका शोषण किया, ब्लैकमेल किया और संपत्ति के दस्तावेज सौंपने के लिए धमकाया।'' अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से कथित तौर पर 1.03 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के भी ले लिये। 

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार मोहिते ने पीड़ित को उसके नाम से वसीयत तैयार करने के लिए मजबूर किया और उसे संदिग्ध सफेद पाउडर मिली शराब पिलाई। शिकायत में फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है जिसमें कहा गया है कि पीड़ित को ‘ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स' और ‘बार्बिटुरेट्स' दिए गए थे, जिनकी अधिक खुराक शक्तिशाली नशे और विषाक्त प्रभाव के लिए जानी जाती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम वित्तीय लेनदेन, मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयानों की पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News