मुंबईः बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 08:40 PM (IST)

मुंबईः मुंबई में प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल के पीछे स्थित एक चार मंजिला आवासीय इमारत में रविवार को आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दमकलकर्मी सहित दो झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चर्चिल चैंबर इमारत से कुछ वरिष्ठ नागरिकों सहित 14 व्यक्तियों को बचाया गया। वहां आग दोपहर में लगी थी।

एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर मेरी वेदर रोड पर स्थित ग्राउंड प्लस चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से 14 व्यक्तियों को बचाया।'' उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया उन्होंने धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 54 वर्षीय श्याम अय्यर के रूप में हुई है जो कि इमारत में रहता था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य निवासी यूसुफ पूनावाला (50) को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि झुलसे दमकलकर्मी बर्मल पाटिल (29) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि आग के कारण का अभी पता नहीं चला है।

दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों और इतने ही पानी के टैंकरों की मदद से आग पर शाम करीब चार बजे पूरी तरह से काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अब पूरा हो गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News