मुंबईः साकीनाका इलाके में लगी भीषण आग, करीब 30 झोपड़े जलकर खाक

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 09:37 AM (IST)

मुंबई: रविवार रात दिवाली पर मुंबई के साकीनाका इलाके में भीषण आग लग गई। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस आग में करीब 25 से 30 झोपड़े जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग बीती रात डेढ़ बजे से 2 बजे के बीच लगी। जानकारी के मुताबिक जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, उसी दौरान एक झोपड़े में आग लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते बाकी झोपड़ों तक फैल गई। वहीं दूसरी ओर बीती रात दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में भी एक बिल्डिंग में आग लग गई थी।

ये आग त्रिभुवन दास रोड पर स्थित मेहता मेन्शन कमर्शियल बिल्डिंग में लगी थी। ये बिल्डिंग ड्रीमलैंड थिएटर के पास है। आग सबसे पहले बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी, जो बाद में तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। इमारत को समय पर खाली करा लिया गया था, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News