इंग्लिश टीचर कार में रेप करती, फिर फाइव स्टार होटल ले जाने लगी, अब पुलिस करना जा रही ये सेंसटिव टेस्ट
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से नाबालिग छात्र से जुड़े एक गंभीर और सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला टीचर पर 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। जांच में सामने आया है कि महिला टीचर ने छात्र को बहला-फुसलाकर शराब पिलाई और उसे 5 स्टार होटलों में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।
पीड़ित छात्र के व्यवहार में बदलाव देख परिवार ने यह बात समझी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला टीचर को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टीचर ने छात्र को चुप रखने के लिए एंटी-डिप्रेसेंट दवाएं भी दीं, जिससे वह दबाव में रहा।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस महिला की दिमागी (Psychiatric Medical Examination) जांच कराएगी। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विशेष कोर्ट को बताया कि वे शिक्षिका के माइंड हेल्थ समझने के लिए उसकी मेडिकल टेस्ट कराना चाहते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर बच्चों को इंग्लिश पढ़ाती है। उसने एक 16 साल के 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी के साथ यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। नाबालिग के बयान के अनुसार शुरुआत में उस छात्र ने जब महिला टीचर के इस प्रस्ताव को नहीं माना तब महिला टीचर ने अपनी एक सहेली के जरिए उस लड़के को कन्विंस किया।
जिसके बाद शिक्षिका पीड़ित छात्र को अपनी फॉक्सवैगन कार में सैर पर ले गई और एकांत जगह पर ले जाकर उसका यौन शोषण किया। ऐसा कई बार किा। शिक्षिका पीड़ित को जुहू, एयरपोर्ट के पास और दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटलों में बी लेकर गई। जहां उसने बार-बार शराब पिलाकर शोषण किया। वह पीड़ित छात्र से कहती थी कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं और वह उससे बहुत प्यार करती है।
कई महीनों बाद, छात्र के परिवार ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उससे इस बारे में बात की, जिसके बाद लड़के ने अपने परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। परिवार ने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में महिला शिक्षिका की मदद करने वाली उसकी सहेली अभी भी फरार है।