ग्रॉसरी का सामान लेकर आया Delivery Boy, लड़की को देख मन में आया गंदा ख्याल, बहाने से लिया नंबर, फिर भेजने लगा 'वैसे वाले'...
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं की सुरक्षा पर एक गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। भायखला इलाके में एक डिलीवरी बॉय के खिलाफ एक महिला को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने और धमकियां देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहाने से लिया मोबाइल नंबर
यह मामला तब शुरू हुआ जब 23 सितंबर को परिनाज (बदला हुआ नाम) नाम की महिला ने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से घर का ग्रॉसरी का सामान ऑर्डर किया। शाम करीब 4 बजे जब डिलीवरी बॉय सामान लेकर उनके घर पहुंचा तो उसने ऑर्डर का कुछ सामान उपलब्ध न होने का बहाना बनाकर रिफंड करने की बात कही और इसी आड़ में महिला से मोबाइल नंबर ले लिया।
अश्लील मैसेज का सिलसिला शुरू
महिला ने अगले दिन रिफंड की जानकारी के लिए आए कॉल को सामान्य समझा लेकिन इसके बाद आरोपी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। डिलीवरी बॉय ने महिला का व्हाट्सएप नंबर सेव कर लिया और उसे लगातार अश्लील संदेश भेजने लगा। महिला ने संदेशों का जवाब नहीं दिया और अपने पति को मामले की जानकारी दी। महिला के परिजनों ने आरोपी को चेतावनी भी दी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया।
धमकियां और नए नंबर से संपर्क
28 सितंबर को जब परिजनों ने आरोपी को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा मैसेज भेजने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी तो आरोपी ने नंबर ब्लॉक करने का दावा किया और गांव जाने का बहाना बनाया। 19 नवंबर को आरोपी ने एक नए नंबर से फिर महिला को व्हाट्सएप संदेश भेजे और इस बार उसे अकेले मिलने का प्रस्ताव रखा। महिला के दोबारा चेतावनी देने पर आरोपी ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया।
FIR दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
लगातार छेड़छाड़, पीछा करने की आशंका और धमकियों से परेशान होकर पीड़िता परिनाज ने भायखला पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल भायखला पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
