CNG पंपों पर करना पड़ रहा घंटों इंतजार, ऑटो-टैक्सी के लिए गैस भरवाना बना जंग, जानें पूरी वजह
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोमवार को मुंबई में सीएनजी पंपों पर गैस भरवाने के लिए गाड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में एक प्रमुख सीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई, जिससे हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सी और अन्य सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुईं। कई पंपों पर गैस की कमी के कारण लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
RCF परिसर में हुई पाइपलाइन क्षति
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर MGL की मुख्य गैस पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष ने नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन तक गैस सप्लाई प्रभावित हुई। यह स्टेशन मुंबई में सीएनजी सप्लाई का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है। गैस सप्लाई प्रभावित होने से पूरे नेटवर्क में दबाव कम हो गया और कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर काम कर रहे हैं या अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं।
ओला-उबर समेत टैक्सी संचालकों को असर
गैस सप्लाई में समस्या के कारण ओला और उबर ने टैक्सी किराए में वृद्धि की है। पेट्रोल विक्रेता संघ (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने बताया कि मुंबई में कुल 130-140 सीएनजी पंप हैं, जिनमें MGL के अपने पंप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई पंप सुबह से ही बंद हैं और सामान्य सप्लाई बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। हालांकि, RCF में पाइपलाइन को पूरी तरह दुरुस्त होने में पूरा दिन लग सकता है।
PNG उपभोक्ताओं को प्राथमिकता
एमजीएल ने कहा कि पाइपलाइन क्षति के बावजूद आवासीय PNG उपभोक्ताओं की सप्लाई को प्राथमिकता दी जा रही है। स्कूल बस संचालकों ने भी बताया कि सीएनजी की कमी के कारण उनका संचालन प्रभावित हो रहा है। एमजीएल ने आश्वासन दिया कि पाइपलाइन की मरम्मत और वडाला CGS में सप्लाई बहाल होने के बाद नेटवर्क में गैस की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी, हालांकि इसके लिए कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई गई है।
