मुंबई के रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन, देखें हादसे की PHOTOS

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 03:52 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में आज दोपहर एक विमान के परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विमान घाटकोपर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और मरने वालों में विमान में सवार दो पायलट , दो उड़ान इंजीनियर और एक पदयात्री शामिल हैं।  PunjabKesariउन्होंने कहा कि जुहू हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाला 12 सीटों का किंग एयर सी 90 विमान घाटकोपर के जागृति नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों का एक दल जांच के लिये घटना स्थल पहुंच गया है।  
PunjabKesariअधिकारी ने कहा कि पुलिस , दमकल की गाडिय़ां और आपदा प्रबंधन की टीमें घटना स्थल पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।  

PunjabKesari
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा , ‘‘ हमारे नियंत्रण कक्ष को दिन में एक बजकर 15 मिनट पर विमान हादसे की जानकारी वाला फोन कॉल आया। इसके तुरंत बाद हमारे जवान बचाव अभियान के लिये मौके की तरफ रवाना हुये। ’’ अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाडिय़ों और पानी के चार टैंकरों को विमान हादसे के बाद लगी आग बुझाने के लिए भेजा गया है।  
PunjabKesariप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेन क्रैश होने के बाद उन्होंने एक शख्‍स को बाहर निकलते देखा। शख्‍स को आग ने अपनी चपेट में ले रखा था। वह जलता हुआ प्लेन से बाहर आया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 
PunjabKesariवहीं रिपोट्र्स के मुताबिक हादसे के ठीक बाद घटनास्थल से एक व्यक्ति को आग की लपटों समेत बाहर आते देखा गया था। हादसे के बाद पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच करने की बात कही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News