ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में फिसलने से महिला बैंककर्मी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 11:01 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के बोरीवली में एक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में फिसल जाने के कारण 50 साल की एक महिला बैंककर्मी की मौत हो गई। रेल पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।  अधिकारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत अलका पटाडे कल सुबह जब बीकेसी स्थित अपने दफ्तर जा रही थी तो चर्चगेट जाने वाली एक चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश करते समय वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में फिसल गईं। 

उन्होंने कहा कि अलका के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि बैंक अधिकारी ट्रेन के पहियों की चपेट में आई तो एक यात्री ने वीडियो शूट किया जिसमें वह पटरी पर बेहोश दिख रही हैं। संपर्क किए जाने पर पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ हमने चर्चगेट से विरार तक के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई है और अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करते रहते हैं। ’’       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News