Multibagger Stock: सिर्फ 226 रुपये का शेयर आज ₹26,420 का! इस स्टॉक ने बना दिए करोड़पति
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हर निवेशक का सपना होता है-पोर्टफोलियो में एक ऐसा स्टॉक हो जो वक्त के साथ बंपर रिटर्न दे और घाटे की भरपाई कर दे। ऐसे ही मल्टीबैगर की तलाश में जब आप बाजार के पुराने आंकड़ों में झांकते हैं, तो JSW ग्रुप की एक कंपनी चुपचाप निवेशकों को मालामाल करती नजर आती है। इस कंपनी का नाम है JSW Holdings Ltd-एक ऐसा स्टॉक जिसने बीते दो दशकों में निवेशकों को कर दिया है करोड़पति।
226 रुपये से बढ़कर ₹26,420 तक का सफर!
साल 2005 में JSW होल्डिंग्स का शेयर महज ₹226 पर था। लेकिन आज यह ₹26,420 के स्तर पर पहुंच चुका है। यानी बीते 20 साल में इसने करीब 11,454% का दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान न कोई धूमधड़ाका प्रचार हुआ, न ही कोई बड़ी हलचल-बस लगातार मूल्यवृद्धि और भरोसेमंद प्रदर्शन।
कंपनी क्या करती है?
JSW Holdings Ltd. कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नहीं है, बल्कि एक निवेश और फंडिंग आधारित होल्डिंग कंपनी है। इसका मुख्य फोकस विभिन्न कंपनियों में निवेश करना और उनसे मिलने वाले ब्याज और लाभांश से आय अर्जित करना है। सबसे खास बात यह है कि इसके पास JSW Steel में बड़ी हिस्सेदारी है, जो ग्लोबल स्टील सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है।
शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर की बात करें तो:
-
प्रमोटर्स के पास: 66.29%
-
विदेशी निवेशकों के पास: 22.62%
-
रिटेल निवेशकों के पास: 10.88%
हाल का प्रदर्शन – फायदे के बीच कुछ गिरावट भी
2024 में कंपनी का कुल रेवेन्यू रहा ₹169.56 करोड़, जबकि 2023 में यह ₹406 करोड़ ज्यादा था। मुनाफे की बात करें तो 2023 में जहां शुद्ध लाभ ₹299.61 करोड़ था, वह 2024 में गिरकर ₹111.65 करोड़ पर आ गया। इसके साथ-साथ ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और EPS (अर्निंग्स पर शेयर) में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, वित्तीय आंकड़ों में यह गिरावट शेयर के प्रदर्शन को नहीं रोक पाई—JSW Holdings ने सिर्फ पिछले एक साल में ही 293.64% का रिटर्न दिया है, जो किसी भी निवेशक को चौकन्ना कर देने के लिए काफी है।