राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फिर बंटा सपा कुनबा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 12:42 AM (IST)

लखनऊ(अभिषेक): राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर एक बार फिर से मुलायम परिवार 2 धड़ों में बंटता हुआ नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां विपक्ष की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन का ऐलान किया है, वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने एन.डी.ए. उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है। 


अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को आदर्श मानने वाले शिवपाल यादव ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि एन.डी.ए. उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने मुझसे और नेताजी से समर्थन मांगा है इसलिए हम उन्हें समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने न तो मुझसे समर्थन मांगा है और न ही मुलायम सिंह यादव से। 


वहीं शुक्रवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात कर मीरा कुमार ने समर्थन मांगा था, जिसके बाद सपा अध्यक्ष ने मीरा कुमार के समर्थन का ऐलान भी कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News