व्यापमं घोटाला: उम्मीदवारों ने झूठ कहा कि हो चुकी है बिचौलिए की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई को संदेह है कि व्यापमं घोटाले में लगभग 90 मामले एेसे हैं जिनमें उम्मीदवारों ने यह झूठ बोला है कि उनकी जगह परीक्षा में किसी और को बैठाने वाले बिचौलिए की मौत हो गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित मैडीकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों ने अपनी जगह कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों को पैसा दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि एक बिचौलिए ने उम्मीदवारों से संपर्क किया और फिर उसी ने अन्य बिचौलियों की मदद से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने को कहा जो उम्मीदवारों की जगह मैडीकल प्रवेश परीक्षा में बैठ सकें।

उन्होंने कहा कि परेशानी यह है कि उम्मीदवार दूसरे बिचौलिए या अपनी जगह परीक्षा देने वाले छात्रों को जानते ही नहीं है। सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में मामले एेसे हैं जिनमें उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन जमा करवाए गए फॉर्म में फोटो से इस तरह छेड़छाड़ की गई ताकि वह असल उम्मीदवार की जगह परीक्षा में बैठने वाले छात्र से मिलता जुलता लगे।  सूत्रों के मुताबिक जब यह घोटाला सामने आया तो उम्मीदवारों से कहा गया कि वह उन गरीब लोगों को बिचौलिया बता दे जो मर चुके हैं। एेसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस असल बिचौलियों तक ना पहुंच सके और यह भी पता नहीं लगा सके कि परीक्षा में असल उम्मीदवार की जगह कौन लोग बैठे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News