20 साल से रोजे रखता है एक हिंदू परिवार, वजह कर देगी आपको भावुक

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 12:33 PM (IST)

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक हिंदू परिवार को रमजान में रोजे रखने की मन्नत पर लंबे इंतजार के बाद अपने घर का चिराग नसीब हुआ। परिवार अब 20 साल से बिना नागा पूरे रमजान के दौरान रोजे रखने के साथ पांच वक्त की नमाज पढ़ता है। ये कहानी है, श्योपुर कृषि मंडी में एक व्यापारी के मुनीम सुआलाल खटीक की। 

खटीक की शादी के 13 साल बाद तक उनके घर कोई किलकारी नहीं गूंजी। लगभग 20 साल पहले खटीक और उनकी पत्नी मीना ने रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने का फैसला किया कि अगर उनके घर औलाद होने की मन्नत पूरी हुई तो वे पूरी जिंदगी परिवार सहित रोजे रखेंगे। खटीक के मुताबिक मन्नत उसी वर्ष बेटे के रूप में पूरी होने पर पति-पत्नी 20 साल से रमजान में 5 वक्त की नमाज के साथ रोजे रखते हैं। 

इसके अलावा दोनों रमजान महीने की विशेष नमाज भी पढ़ते हैं। खटीक परिवार के दोनों बच्चे बेटा राहुल और बेटी लक्ष्मी भी अब कई वर्ष से रोको रखने लगे हैं। हालांकि परिवार में रोज हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा होती है, लेकिन रमजान के बाद ईद की रौनक भी इस परिवार में देखते बनती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News