CPM सांसद को महंगा पैन और आईवॉच रखना पड़ा भारी, पार्टी ने किया सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी) के राज्यसभा सांसद रीताब्रता बनर्जी को महंगा पैन और एप्पल आईवॉच रखना महंगा पड़ गया है। लग्जरी जीवन जीने के चलते पार्टी ने उन्हे तीन महीने के लिए सस्पैंड कर दिया है। बंगाल स्टेट सेक्रेटरी और पोलित ब्यूरो के सदस्य सूर्याकांत मिश्रा ने बताया कि सांसद के खिलाफ महंगे पैन, फोन, आईवॉच और दूसरे लग्जरी गैजेट के इस्तेमाल की शिकायत पार्टी को मिली थी, जिसके बाद 3 सदस्यों की एक कमेटी ने इसकी जांच के लिए पार्टी ने बनाई थी। जांच के बाद सांसद के 3 महीने के निलंबन की घोषणा की गई है।

सांसद 12 फरवरी को रीताब्रता बनर्जी कोलकाता में एक फुटबॉल मैच देखने गए थे। इसी दौरान ली गई उनकी एक तस्वीर फेसबुक पर वायरल हुई जिसमें वो मोंट ब्लैंक पैन और एप्पल आईवॉच के साथ दिख रहे थे। इस फोटो में दिए कैप्शन में पूछा गया कि आखिर एक सीपीएम सांसद कैसे इतनी महंगी चीजें अफोर्ड कर रहा है। फोटो सामने आने के बाद सांसद रीताब्रता बनर्जी तस्वीर पोस्ट करने वाले शख्स पर भड़क गए और जिस दफ्तर में वह शख्स काम करता है उसको कार्रवाई करने के लिए लिख दिया। इस पर उनकी पार्टी सीपीआई (एम) ने सासंद का बचाव न करते हुए मामले की जांच कराई और पार्टी की बंगाल इकाई ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News