MP: पन्ना में फिर चमकी किसान की किस्मत, 16.10 कैरेट का नायाब हीरा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:35 PM (IST)
भोपालः डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज ग्राम जरुआपुर के किसान दिलीप मिस्त्री को 16.10 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा मिला है। बीते एक पखवाड़े में पन्ना की उथली खदान से मिला यह दूसरा बड़ा हीरा है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि किसान दिलीप मिस्त्री ने विगत पांच माह पूर्व फरवरी में अपनी निजी कृषि भूमि में हीरा खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी इसी खदान से यह बेशकीमती हीरा निकला है, जो उज्जवल किस्म (जेम क्वालिटी) का है। इस क्वालिटी का हीरा सबसे अच्छा माना जाता है। हीरा धारक किसान दिलीप मिस्त्री ने आज जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में इस हीरा को जमा करा दिया है। आगामी होने वाली नीलामी में 16.10 कैरेट वजन वाले जेम क्वालिटी के इस हीरे को बिक्री के लिए रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन सभी लोगों को हीरे मिल चुके हैं।
किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साझेदारों के साथ मिलकर जरूआपुर निजी खदान क्षेत्र में हीरा खदान लगाई थी, जहां से आज उसे चमचमाता जेम क्वालिटी का हीरा मिला। जब सभी साझेदारों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद सभी साझेदार हीरे को लेकर हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे और उक्त हीरे का वजन कराकर हीरा कार्यालय में जमा करा दिया। किसान ने बताया कि पूर्व में भी उसे उक्त खदान से कई हीरे मिल चुके हैं और भविष्य में भी वह हीरा खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाएगा।