MP में जहरीली कफ सिरप का कहर जारी, छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो बच्चों की मौत, कुल संख्या 16 हुई

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में खतरनाक कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल जिले में भी दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। दोनों बच्चों की किडनी फेल होने के कारण निधन हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों का इलाज डॉ. प्रवीन सोनी ने किया था और उन्हें कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप दी गई थी।

छिंदवाड़ा जिले में अब तक खतरनाक कफ सिरप पीने से कुल 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा स्वीकृत कर दिया गया है और राशि उनके खातों में पहुंच चुकी है। इसके अलावा छिंदवाड़ा के आठ बच्चे नागपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन स्तर पर एक टीम बनाई गई है, जिसमें डॉक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट शामिल हैं।

एडीएम सिंह ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर की टीम भी गठित की गई है, जो प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की तलाश में छापेमारी और जब्ती कर रही है। साथ ही, इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) भी बनायी गई है, जो तमिलनाडु जा रही है, ताकि दवा की सप्लाई चेन और निर्माण प्रक्रिया की जांच की जा सके। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जांच पूरी होने तक सिरप से जुड़ी हर खेप पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News