मां ने 5 लाख में नाबालिग को बेचा, अब मकान मालिक जबरन शादी करना चाहता... पीड़िता के आरोप से हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कानपुर में एक नाबालिग लड़की को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लड़की का आरोप है कि उसकी मां ने उसे 5 लाख रुपये में मकान मालिक को बेच दिया, जो जबरन उससे शादी करना चाहता था।
पीड़िता को 17 मार्च को इस सौदे की जानकारी मिली, जिसके बाद वह गुरुग्राम से भागकर कानपुर में अपने नाना के घर पहुंची और उन्हें पूरी घटना बताई। लेकिन कुछ समय बाद उसकी मां और मकान मालिक के लोग कानपुर आ गए और उसे जबरन गुरुग्राम ले जाने लगे। लड़की ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने उसे बचाने के बजाय उसकी मां के साथ वापस भेज दिया।
गुरुग्राम पहुंचने के बाद, मकान मालिक के बेटे के साथ जबरन गलत काम करने का दबाव डाला गया। जब उसने विरोध किया, तो उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। किसी तरह बचकर वह दोबारा कानपुर पहुंची, जहां नाना-नानी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
डीसीपी साउथ डीएन चौधरी ने अस्पताल में लड़की का बयान दर्ज किया और कहा कि मामले में केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि, मामला गुरुग्राम का होने के कारण पुलिस आगे की जांच वहीं भेजेगी।