मातम में बदला खुशियों का माहौल, 5 साल के बेटे की बर्थडे पार्टी में मां को आया हार्ट अटैक
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 10:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुजरात के वलसाड जिले में एक अत्यंत दर्दनाक घटना घटी, जहां एक बेटे की जन्मदिन की पार्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मां की मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पारिवारिक जश्न में सभी लोग अपने पांच साल के बेटे की बर्थडे पार्टी का आनंद ले रहे थे, और मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर थे। अचानक यामिनीबेन नीचे गिर पड़ीं। पास में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद यामिनीबेन को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने परिवार की खुशी के माहौल को गहरे शोक में बदल दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि परिवार के सदस्य और रिश्तेदार DJ के संगीत पर डांस कर रहे थे। जन्मदिन के जश्न में शामिल बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर खुशी से झूम रहे थे। अचानक, यामिनीबेन ने अपने सिर को पति के कंधे पर रखा और मंच से अचानक नीचे गिर पड़ीं। इस घटना से पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। यामिनीबेन के परिवार के सदस्य इस अप्रत्याशित घटना के बाद शोक में डूबे हुए हैं और उनकी स्थिति बहुत दयनीय हो गई है।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली
पिछले कुछ वर्षों में देश में दिल की बीमारियों की संख्या बढ़ी है। आजकल लोग चलते-फिरते, नाचते-गाते, या जिम में वर्कआउट करते समय भी दिल के दौरे का शिकार हो रहे हैं। पहले दिल का दौरा आमतौर पर 60-65 साल की उम्र के लोगों को होता था, लेकिन हाल के समय में यह समस्या 20-22 साल से लेकर 35-40 साल की उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है।