क्या पिता की संपत्ति में शादीशुदा बेटी का भी बराबर का हक होता है? जानिए नियम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पैतृक संपत्ति में बेटी के अधिकार को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, खासकर जब बेटी की शादी हो चुकी हो। कई लोग यह सोचते हैं कि शादी के बाद बेटी का हक समाप्त हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। 2005 में हिंदू सक्सेशन एक्ट (Hindu Succession Act) में संशोधन के बाद बेटी को भी अपने पिता की संपत्ति में उतना ही अधिकार मिला है जितना बेटे को।

2005 का संशोधन और बेटी का हक

हिंदू सक्सेशन एक्ट, 1956 में 9 सितंबर, 2005 को बदलाव किया गया। इसके अनुसार:

बेटी चाहे विवाहित हो या अविवाहित, उसे अपने पिता की संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलता है। यह हक जन्म से ही स्थापित हो जाता है, यानी बेटी अपने जन्म से ही संपत्ति की हिस्सेदार बन जाती है। बंटवारे में हिस्सेदारी तीन हिस्सेदारों में मां, बेटा और बेटी के बीच हो सकती है, लेकिन सहमति से बंटवारा भी संभव है।

यह भी पढ़ें - 6 जनवरी को सोने के दामों में आया बंपर उछाल, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट

इनकम टैक्स नियमों का ध्यान

HUF की संपत्ति के बंटवारे के लिए इनकम टैक्स विभाग की मान्यता जरूरी है। फुल पार्टिशन की ऑर्डर की रिकॉर्डिंग संबंधित इनकम टैक्स अफसर से कराना जरूरी होता है, ताकि कानूनी और टैक्स संबंधी दिक्कतें न आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News